जानिए ओमिक्रॉन के नए लक्षण ,हुआ बड़ा खुलासा Omicron Ke Lakshan





 पहले ही कुछ दिनों से कोरोना से पूरी दुनिया परेशान थी,लेकिन अब कुछ दिनों से कोरोना कम हो रहा था तभी आप कोरोना के नए  'ओमिक्रॉन' वेरिएंट (Omicron Variant) ने पूरे दुनिया  को चिंता में डाल दिया है. इस वेरिएंट के कुछ मरीज भारत के कई राज्य में पाए गए है. यह वेरिएंट बहुत सारे देशों में तेजी से फैल रहा है. इसी दौरान यूके में एक स्टडी के दौरान ओमिक्रॉन वेरिएंट के नए लक्षणों का खुलासा हुआ है.इस वैरीअंट के लक्षण साधारण बताए जा रहे हैं. पर इन लक्षणों को नजरअंदाज ना करें. 

क्या है नए लक्षण 

ओमी क्रोन वेरिएंट्स डेल्टा वेरिएंट से कई ज्यादा तेजी से फैलने वाला  वैरीअंट है. इस वेरिएंट के लक्षण कुछ इस तरह है,

ओमिक्रॉन संक्रमित लोगों में सिर दर्द, थकान, नाक से पानी आना, और गला सुखना इस तरह के साधारण लक्षण दिखाई दे रहे हैं .यह लक्षण पूरी तरह सर्दी (cold) के है. ऐसे में  इस वेरिएंट्स के मरीजों को पहचानना मुश्किल हो रहा है .लेकिन इन लक्षणों को सामान्य समझकर नजरअंदाज ना करें . 

सामान्य सर्दी को भी गंभीरता से लें .इन लक्षणों के कारण कई और लोग संक्रमित हो सकते हैं.सामान्य सर्दी वाले लोग भीड़ भाड़ वाली जगह जाने से बचें, और कोरोना नियमों का कड़ी तरह पालन करें. 



Comments

Popular posts from this blog

सर्दी के मौसम में बच्चों को ठंड से कैसे बचाएं ?

omicron virus:स्कूल जाने वाले बच्चों को ओमिक्रोन वायरस से सुरक्षित कैसे रखें?