omicron virus:स्कूल जाने वाले बच्चों को ओमिक्रोन वायरस से सुरक्षित कैसे रखें?

 जैसे कि आप सभी जानते हैं ,पिछले 2 सालों से कोरोना वायरस से सब परेशान थे.पूरा देश लॉकडाउन में था.अभी अभी कोरोना वायरस का फैलाव कम हो रहा था,तभी अब ओमीक्रोन वायरस ने दुनिया भर में दहशत  मचाई  है .और अब स्कूल भी खुल गए हैं.ऐसे में बच्चों को लेकर पेरेंट्स में टेंशन बढ़ चुकी है. ऐसे हालात में बच्चों को स्कूल कैसे भेजा जाए इस सोच में पड़े है. इस स्थिति में दुनिया के बड़े-बड़े एक्सपर्ट का कहना है कि बच्चों को किस तरह सुरक्षित रख सकते है. 

दूसरे देशों में ओमी क्रोन का खतरा तेजी से बढ़ रहा है. ईसी वजह से हमारे देश  की सरकार अलर्ट हो चुकी है. अगर आप बच्चों को स्कूल भेजना चाहते हैं, तो उन्हें कुछ बातें बतानी होगी. सावधानी बरतनी होगी .





सबसे पहले बच्चों को बताना होगा कि ओमी क्रोन वायरस क्या है ?


 ओमी क्रोन वायरस कोरोना वायरस का नया वेरिएंट है .इस वेरिएंट का  पहला मामला दक्षिण अफ्रीका में पाया गया है.यह वायरस कोरोना वायरस से कई गुना घातक बताया जा रहा है. ओमी क्रोन वायरस बहुत सारे देशों में फैल चुका है. 


 

ओमी क्रोन के बारे में एक्सपर्ट की राय जानेंगे

जैसे की हम सब जानते हैं बच्चों की स्कूल बंद होकर बहुत सारा समय बीत चुका है.ऐसे में स्कूल का शुरू होना बहुत जरूरी है. एक्सपर्ट का कहना है कि बच्चों को स्कूल में ही बिठाकर सिखाना फायदेमंद होता है.

 

  • सबसे पहले बच्चों को मास्क  पहनना जरूरी है

  • स्कूल  मैं बच्चों को  सोशल डिस्टेंसिंग रखना जरूरी है.

  • स्कूल जाने के बाद बच्चे ग्रुप में ना बैठे

  •  क्लास में ही बैठकर खाना ना खाएं. खाने के लिए बाहर की खुली जगह का इस्तेमाल करें

  • स्कूल बस में जाते समय ज्यादा बच्चे ना बिठाए 

  • डेस्क पर एक ही बच्चा बिठाए

  •  दो डेस्क के बीच पर्याप्त फासला रखें 

शिक्षकों के लिए गाइडलाइइंस

स्कूल में बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए शिक्षकों के लिए कुछ गाइडलाइंस जारी की गई है.

  • स्कूल टीचर और स्टाफ को वैक्सीन लगवानी जरूरी है

  •  कैंटीन, हॉल, क्लासरूम मैं सोशल डिस्टेंसिंग रखना जरूरी है

  • हैंड सैनिटाइजर उपलब्ध होना चाहिए

  •  जिन जिन जगहों पर ज्यादातर हाथ लगाया जाता है उस जगह को तुरंत ही सेनीटाइज करना जरूरी है

  •  कोई बच्चा अगर बीमार हो तो उसे घर पर रहने की छूट मिलनी चाहिए 



इस बीच पेरेंट्स ने भी बच्चों पर ध्यान रखना जरूरी है . स्कूल से आने के बाद बच्चों को साबुन से हाथ मुंह धोने के लिए  कहना चाहिए.

Comments

Popular posts from this blog

सर्दी के मौसम में बच्चों को ठंड से कैसे बचाएं ?

जानिए ओमिक्रॉन के नए लक्षण ,हुआ बड़ा खुलासा Omicron Ke Lakshan