केले से बनाएं घरेलू स्क्रब, 5 मिनट में निकालें चेहरे से ब्लैकहेड्स Blackheads Removal

 

केले से बनाएं घरेलू स्क्रब, 5 मिनट में निकालें चेहरे से ब्लैकहेड्स Blackheads Removal


आजकल ब्लैकहेड्स  की समस्या सभी को परेशान करती  है. खास तौर पर जिनकी त्वचा तैलीय और रूखी है. वैसे जिद्दी ब्लैकहेड को निकालने के लिए हम आपके लिए लाए हैं एक घरेलू नुस्खा ,जिससे आप 5 मिनट में चेहरे को क्लीन फेस कर देंगे




 

वैसे तो ब्लैक हेड्स की समस्या  महिला और पुरुष दोनों में दिखाई देती है.इसे निकालने में थोड़ी भी गलती हो जाए तो चेहरे पर फुंसियां या पिंपल दिखाई देते हैं. ऐसे में जरूरी है कि आप सही तरीका ढूंढे ,जिससे आपकी त्वचा क्लीन हो जाए.हम आपको जो नुस्खा बताने वाले हैं उसमें आपको कोई भी ज्यादा खर्चा नहीं लगेगा. चलिए तो देखते हैं क्या है ओ नुस्खा.





 ओट्स, केले और शहद का स्क्रब 


इस स्क्रब से आपकी त्वचा तेज और चमकदार होगी. इस स्क्रब(scrub) को कैसे बनाएं, किस मात्रा में बनाए, और कितने बार लगाए इस बारे में हम आपको बताएंगे.


इस ग्रुप को बनाने के लिए आपको एक पका हुआ केला, एक चम्मच ओट्स और एक से डेढ़ चम्मच शहद चाहिए. 


स्क्रब कैसे बनाएं?


 सबसे पहले पके हुए केले का पेस्ट बना ले .उसके बाद ओट्स को कूटकर केले में मिला ले. उस मिश्रण में शहद भी डाल दे और उसकी अच्छी तरह पेस्ट बना लें. इस तरह आपका स्क्रिप्ट तैयार है. इस मिश्रण को लगाने से पहले चेहरे को फेस वॉश करें. 





स्क्रब लगाने का तरीका 


स्क्रब लगाने से पहले चेहरे को अच्छी तरह से धो लें. उसके बाद यह मिश्रण नाक और नाक के आसपास लगाएं क्योंकि इन्हीं जगह पर ब्लैक हेड्स ज्यादा होते हैं. इसके अलावा आप माथा, ठुड्डी इन हिस्सों पर भी लगा सकते हैं . इन हिस्सों पर भी ब्लैक हेड्स ज्यादातर होते हैं. 


स्क्रब को चेहरे पर लगाने के बाद 5 से 6 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें. मसाज के बाद दो-तीन मिनट तक चेहरे पर ही रहने दें. उसके बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो ले. इस तरह  से स्क्रब आपको हफ्ते में से 3 बार करना है.


इस प्रकार का स्क्रब इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा में निखार और ग्लो आएगा. चेहरे की ब्लैकहेड्स भी निकल जाएगी और तैलीय त्वचा भी नहीं रहेगी.और आपको बार-बार फेशियल करने की जरूरत नहीं होगी .


Comments

Popular posts from this blog

सर्दी के मौसम में बच्चों को ठंड से कैसे बचाएं ?

omicron virus:स्कूल जाने वाले बच्चों को ओमिक्रोन वायरस से सुरक्षित कैसे रखें?

जानिए ओमिक्रॉन के नए लक्षण ,हुआ बड़ा खुलासा Omicron Ke Lakshan